
रोशन जायसवाल
लखनऊ में परिवहन मंत्री व मुख्य सचिव दिखायेंगे हरी झण्डी
बलिया। जिले में पहली बार वेंटिलेटर एम्बुलेंस जननायक चन्द्रशेखर अस्पताल एवं कैंसर इस्टीट्यूट इब्राहिम पट्टी बलिया को मिलने जा रहा है, जिसका शुभारम्भ 15 जून को डॉ0 राम मनोहर लोहिया आर्युविज्ञान संस्थान लखनऊ के प्रांगण में होगा। यूपी सरकार के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह एवं मुख्य सचिव उ0प्र0 शासन व अध्यक्ष रा0 मनो0 लो0 आ0 सं0 दुर्गा शंकर मिश्र की उपस्थिति में होगा।


कार्यक्रम स्थल प्रवेश द्वार, भूतल सभागार राम मनोहर लोहिया आर्युविज्ञान संस्थान लखनऊ में होगा। यह प्रयास और सहयोग पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 चन्द्रशेखर के राजनैतिक सलाहकार रहे एचएन शर्मा का है, जिन्होंने हमदर्द नेशनल फाउण्डेशन के एसके गुप्त से कहकर चन्द्रशेखर हॉस्पिटल को एम्बुलेंस दिलवाने में अहम भूमिका निभाई है। कार्यक्रम का शुभारम्भ 3 बजे से 03ः30 बजे के बीच होगा। इस अवसर पर डॉ0 संजय सिंह प्रभारी जननायक चन्द्रशेखर हॉस्पितटल इब्राहित पट्टी, आलोक कुमार उपाध्यक्ष डॉ0 रा0मनो0लो0आ0सं0 एवं प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण, प्रो0 डॉ0 सोनिया नित्यानन्द निदेशक, प्रो0 डॉ0 आरके धीमान निदेशक, कल्याण सिंह सुपरस्पेशियलिटी कैंसर संस्थान लखनऊ एवं संजय गांधी पीजीआई लखनऊ होंगे और वहीं पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 चन्द्रशेखर के राजनैतिक सलाहकार रहे एचएन शर्मा ने बताया कि हमदर्द नेशनल फाउण्डेशन के एसके गुप्त के सौजन्य से एम्बुलेंस समर्पित होगा। इसके अलावा एक एम्बुलेंस जो सभी सुविधाओं से लैश होगा वो भी जल्द बलिया अस्पताल को समर्पित किया जायेगा।



