
जयप्रकाश बरनवाल
बेल्थरा रोड (बलिया)। स्थानीय तहसील के समीप चौरसिया पेट्रोलपंप के संचालक अनिल चौरसिया पर सोमवार की दोपहर में बाइक सवार दो मन बढ़ अज्ञात ग्राहकों ने पेट्रोल जल्दी लेने को लेकर अचानक घुसे मुक्के से मार कर हमला कर दिया और मौके से फरार हो गए। इस घटना में चोटिल अनिल चौरसिया उम्र करीब 55 वर्ष की नाक से खून निकल रहा था। हालांकि इस दौरान किसी तरह के लूट की खबर नहीं है। दिन दहाड़े मारपीट की घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई। उभांव थाने के प्रभारी निरीक्षक डीके श्रीवास्तव ने पूछे जाने पर बताया कि मोबाइल पर घटना की सूचना मिली है। मोबाइल से सूचना के आधार पर आरोपियों को पकड़ने हेतु पुलिस टीम रवाना हो चुकी है। चोटिल अनिल चौरसिया की माने तो घटना पेट्रोल पंप पर लगे सीसी टीवी में कैद हो चुकी है। घटना के बाद अनिल चौरसिया का प्राथमिक उपचार सीएचसी सीयर में कराया गया है। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बताया गया है कि एक बाइक पर सवार होकर पेट्रोल ले ने पेट्रोल पंप पर पहुंचे। पहले पेट्रोल लेने के बहाने पेट्रोलपंप कर्मी अवधेश पांडेय ग्राम खैरा निवासी से पेट्रोल लेने के नंबर को लेकर उलझ गए और दोनों युवक तेल फिलर को गाली देते हुए धक्का मुक्की करने लगे, जिससे मचे हंगामा पर जब पेट्रोल पंप संचालक अनिल चौरसिया ज्यों ही बाहर निकले और बीच बचाव करना चाहा तो बाइक सवार दोनों मनबढ़ ग्राहकों ने उन पर हमला कर दिया, जिससे उनके नाक से खून गिरने के साथ शरीर के अन्य हिस्सों में चोटिल हो गए। घटना के बाद अज्ञात आरोपी बिना पेट्रोल लिए भाग निकले। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। चोटिल अनिल चौरसिया ने बताया कि आरोपियों का बाइक नम्बर उनके पास उपलब्ध है, जिसकी जानकारी उनके द्वारा पुलिस को दी जा चुकी है। सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पुलिस पहुंच गई।