
रोशन जायसवाल
बलिया। लोकसभा चुनाव में भले ही अभी विलम्ब हो लेकिन चुनाव लड़ने वाले दावेदार अब जनता के करीब नजर आ रहे है। इस समय लोकसभा सलेमपुर में योगेश्वर सिंह अपनी राजनीति पकड़ जमकर बना रहे है। जनता के बीच पहुंच रहे है और उनसे बातचीत भी कर रहे है। उनकी क्या समस्या है वह भी समझ रहे है। मंगलवार को योगेश्वर सिंह सिकंदरपुर विधानसभा क्षेत्र के चेतन किशोर गांव, चकिया गांव व मासूमपुर गांव पहुंचे इन तीनों गांव में काफ़ी समय देते हुए गांव के लोगों से बातचीत की और कहा कि मैं कोई वादा नहीं करूंगा, लेकिन वक्त आने पर उसको पूरा करने का प्रयास जरूर करूंगा।

बांसडीह विधानसभा के खानपुर डुमरिया में योगेश्वर की नुककड़ सभा
बलिया। बांसडीह विधानसभा क्षेत्र के खानपुर डुमरिया में योगेश्वर सिंह कि नुककड़ सभा जो चर्चा में रहा उन्होंने कहाँ कि अभी भी सलेमपुर लोकसभा क्षेत्र का बांसडीह विधानसभा पूरी तरह से विकास कि धारा से जुड़ नहीं पाया है जब गांव का विकास होगा तभी देश का नाम रोशन होगा

देखने में तो ईमानदार नेता लग रहे है
बलिया। सिकंदरपुर विधानसभा क्षेत्र के बहेरी गांव के पास योगेश्वर सिंह अपने वाहन काफिला के साथ यहाँ रुके और चाय कि दुकान पर बैठकर वह चाय पीने लगे उनके साथ 40 से 50 लोग भी थे इसी बीच बहेरी के कुछ लोग आपस में यह चर्चा करते रहे कि देखने में तो एक ईमानदार छवि के नेता लग रहे है यदि इनको टिकट मिल जाय तो जीत सकते है।
