
बलिया। 28 सितंबर को कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित गंगा बहुद्देशीय सभागार में बिहार के सांसद चिराग पासवान का आगमन हो रहा है। इसकी तैयारी को लेकर पासवान समाज जुट गया हैं। पासवान सम्मेलन को सफल बनाने के लिये पूर्व विधायक गोरख पासवान अपनी पूरी ऊर्जा के साथ लगे हुए है। बातचीत में गोरख पासवान ने कहा कि जिले में लगभग एक लाख से अधिक पासवान समाज के लोगों की संख्या है और उस दिन यह संख्या दिखायी देगी। उन्होंने कहा कि राजनीति में पासवान समाज को जो स्थान मिलना चाहिए वह नहीं मिल रहा है। जोकि पासवान समाज पूरे उत्तर प्रदेश में 20 लाख की संख्या में है। आज के समय हमारे समाज का उत्तर प्रदेश में ना कोई सांसद है और न कोई विधायक और ना कोई विधान परिषद में और ना कोई राज्यसभा में है। यह सम्मेलन तय करेगा कि पासवान समाज राजनीति में क्या चाहता है।