
रोशन जायसवाल
सांसद ने महाप्रबन्धक को लिखा पत्र
बलिया। शहर को जाम जैसी समस्याओं से निजात दिलाने के लिए सांसद वीरेन्द्र सिंह मस्त ने एक विशेष पहल की है। उन्होंने पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर के महाप्रबन्धक को पत्र के माध्यम से अवगत कराया है कि डबल टैªक हो जाने से टेªनों के आवागमन में काफी वृद्धि हो गयी है, जिसके कारण बलिया शहर के प्रमुख मार्गों पर क्रासिंग बहुत देर तक बंद होने के कारण समस्या उत्पन्न हो जाती है, जिससे विद्यालय जाने वाले छोटे बच्चों का स्कूली बस एवं आपातकाल के समय सेवा देने वाले एम्बुलेंस, फायर ब्रिगेड वाले वाहनों को जाम में काफी देर तक रूकना पड़ता है।


इस समस्या से निजात हेतू बलिया शहर के दो प्रमुख रेलवे क्रासिंगों सतीश चन्द्र कालेज रेलवे क्रासिंग एवं चित्तू पाण्डेय रेलवे क्रासिंग के पास रेलवे अण्डर पास जनहित में अति आवश्यक है। उक्त कार्यों को जल्द से जल्द कराने हेतू सम्बन्धित को निर्देशित करने का कष्ट करें, जिससे ससयम कार्य पूर्ण हो सके। इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा है कि आजादी के अमृत काल में बलिया संसदीय क्षेत्र के अर्न्तगत रेलवे स्टेशन का विकास कार्य प्रगति पर है, जिसमें कई प्रकार के कार्यों से रेलवे स्टेशन का सुन्दरीकरण का कार्य किया जा रहा है। यह स्टेशन बलिया शहर को दो भागों में उत्तर और दक्षिण में बांटता है। सुन्दीकरण के पश्चात रेलवे स्टेशन के उत्तर तरफ आवागमन सड़क न होने के कारण सुन्दीकरण का कार्य अधूरा है। निरीक्षण के दौरान उत्तर की तरफ पर्याप्त रेलवे की भूमि है।

प्लेट फार्म नं0 1 मेनगेट होते हुए सतीशचन्द्र कालेज तक रास्ता का निर्माण किया जा रहा है। उसी तरह से उत्तरी तरफ महुआ मोड़ से भी सतीशचन्द्र कालेज तक सड़क के निर्माण होने से रेलवे स्टेशन पहुंचने के लिए यात्रियों के लिए रास्ता सुगम हो जायेगा। एसी कालेज क्रासिंग तक थ्रू प्लस आउट सड़क के लिए निर्माण से रेलवे प्लेटफार्म के दोनों तरफ यात्रियों के आवागमन की सुविधा हो जायेगी और बलिया शहर को जाम से सबसे पुरानी समस्या से छुटकारा मिल जायेगा।
