Ballia : भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस का दावा हो रहा फेल, रिश्वतखोरी का वीडियो हो रहा वायरल


बांसडीह।
एक तरफ जहां योगी सरकार भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस नीति पर कार्य करने का दावा कर रही है। वहीं रिश्वतखोरी का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि बांसडीह तहसील पर जमानत हेतु खतौनी सत्यापन का कार्य कराने गया व्यक्ति सत्यापन के लिए निवेदन करते हुए दिख रहा है। वह कह रहा है कि सर मेरे पास इतने पैसे नहीं है फिर भी वहां के कर्मचारी कह रहे हैं कि हम दो सौ से कम नहीं लेंगे। इस तरह 8 व्यक्तियों के हिसाब से 16 सौ रूपये की मांग करता हुआ तहसील कर्मी वीडियो में दिख रहा है। जिस पर दूसरा कर्मचारी आपत्ति भी कर रहा है कि केवल पांच का ही पैसा मिला है। पैसा देने वाला व्यक्ति अपनी गरीबी का भी दुहाई देता हुआ सुना जा रहा है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि तहसील आफिस में बाबू की कुर्सी पर बैठे हुए व्यक्ति से कोई व्यक्ति पूछता है कि कितना दे दें। बाबू की कुर्सी पर बैठा व्यक्ति कहता है कि एक दो हजार रूपये दो। फिर वह बोलता है एक हजार लेंगे, बाबू की कुर्सी पर बैठा व्यक्ति कहता है,अधिक लग रहा है, इसमें कई लोग लेंगे। वहीं पीड़ित व्यक्ति कहते सुना जा रहा है कि इसका एक पार्ट अभी हमने कराया है। फिर पांच सौ का नोट देता है। बाबू की कुर्सी पर बैठा व्यक्ति नहीं मानता है। फिर वह व्यक्ति सौ-सौ की पांच नोट देता है। पैसे को लेकर बाबू की कुर्सी पर बैठा व्यक्ति उठता है और दूसरे बाबू के कुर्सी पर बैठे व्यक्ति के पास जाता है। बताया जाता है कि खतौनी वेरिफिकेशन के नाम पर आरके बाबू, माल बाबू के ऑफिस में पैसा लिया जा रहा है। उक्त घटनाक्रम का वीडियो पैसा देने वाला व्यक्ति चुपके से बना लिया। जो वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो की जांच करने पर पता चला की लाल शर्ट पहना हुआ तहसीलकर्मी एक चतुर्थ श्रेणी का कर्मचारी वीरेंद्र सिंह है जो किसी से पैसा ले रहे है। दूसरे व्यक्ति के रूप में मालबाबू जो कि घनश्याम त्रिपाठी बताए जा रहे है।
कठोर कार्रवाई होगी: एसडीएम
घटना के बाबत पूछे जाने पर एसडीएम बांसडीह राजेश कुमार गुप्ता ने कहा कि हमने वीडियो देखा है। वीडियो में दिख रहे तहसीलकर्मियांे पर विभगीय कार्रवाई की जा रही है। घटना में शामिल अन्य के खिलाफ भी जांच की जा रही है। जांचोंपरांत सभी के खिलाफ कार्रवाई होगी। उन्होंने अन्य कर्मियों को चेताते हुए कहा कि तहसील में भ्रष्टाचार की कही कोई जगह नहीं है। कहीं से कोई शिकायत मिलती है तो निश्चित कठोर कार्रवाई होगी।

इसे भी पढ़े -   Ballia : भाजपा मंत्री दानिश आजाद का जनपद में हुअ भव्य स्वागत

Leave a Comment