Ballia : स्वच्छता ही सेवा : जमकर हुई सफाई क्षेत्र में निकले भाजपाई


जिलाध्यक्ष ने भी किया श्रमदान, उसके बाद शुरू हुआ अभियान
सिकंदरपुर (बलिया)।
स्वच्छता पखवाड़ा के तहत देश के पीएम नरेंद्र मोदी के आह्वान पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को स्वच्छांजलि अर्पित करने के लिए रविवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरपुर के प्रांगण में पूर्व विधायक व भाजपा जिलाध्यक्ष संजय यादव के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने सफाई अभियान चलाया। वहीं नगर पंचायत सिकंदरपुर अध्यक्ष प्रतिनिधि संजय जायसवाल के नेतृत्व में सभासद व भाजपा कार्यकर्ताओं ने साफ-सफाई किया। तहसील प्रांगण में उप जिलाधिकारी सिकंदरपुर रवि कुमार पासवान व क्षेत्राधिकारी भूषण वर्मा के नेतृत्व में सफाई अभियान चलाया गया। थानाध्यक्ष प्रांगण में थानाध्यक्ष दिनेश पाठक, बस स्टैंड चौराहे पर ट्रैफिक इस्पेक्टर रुद्र प्रताप मल्ल, बीआरसी कर्मियों, पूर्व माध्यमिक विधालय के शिक्षकों ने जगह-जगह श्रमदान कर साफ-सफाई किया।

इस दौरान पीएम की अपील पर भाजपा के जिलाध्यक्ष संजय यादव ने भी रविवार को सिकंदरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में श्स्वच्छता ही सेवाश् अभियान में भाग लिया और झाड़ू लगाकर श्रमदान किया. इस दौरान जिलाध्यक्ष ने कहा कि हमारा दायित्व होता है कि हम अपने तीर्थों को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखें। स्कूल, कॉलेज, हॉस्पिटल, तालाब, घाटों, पार्क व अन्य जगहों को सुंदर व स्वच्छ बनाए रखें। कहीं भी गंदगी न होने दें। उपजिलाधिकारी रवि कुमार पासवान ने कहा कि साफ-सफाई रखना देश के सभी व्यक्तियों का परम कर्तव्य है। जब भी कोई बाहरी व्यक्ति हमारे यहां आता है तो वह साफ-सफाई, रहन-सहन को देखता है। इससे बीमारियों को फैलने से रोका जा सकता है। इस दौरान अनिल पांडे, विजय जायसवाल, डॉ0 नीरज, डॉ0 दिग्विजय सिंह, डॉ0 व्यास कुमार, प्रयाग चौहान, प्रमोद गुप्ता, बैजनाथ पांडेय, मिठाई लाल राजभर, मनोज जायसवाल, डॉ0 आशुतोष गुप्ता, बजरंगी चौहान, पंचानंद सिंह, पुष्कर राय, अवधेश कुमार, जय प्रकाश वर्मा, सहित आदि उपस्थित रहे।

Leave a Comment