
तैयारी में जुटा प्रशासन
बलिया। लोकनायक जयप्रकाश नारायण के गांव जयप्रकाश नगर में 21 जून को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आने की संभावना है। इसको लेकर जिला प्रशासन तैयारी में जुटा हुआ है। चर्चा यह भी है कि उस दिन गांव में एक बड़े हॉस्पिटल की नींव रख सकते हैं। विगत दिनों जेपी के गांव में डीएम रवींद्र कुमार, सीडीओ प्रवीण वर्मा, मुख्यचिकित्सा अधिकारी डा. जयंत कुमार सहित अन्य अधिकारियों ने पहुंच कर निरीक्षण किया है। इस दौरान अधिकारियों ने आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया। वैसे जेपी के गांव में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहली बार आ रहे है। इसको लेकर जयप्रकाश नगर सहित जिले में चर्चा हो रही है। अभी फिलहाल सीएम के आने की चर्चा है, अभी तक कोई अधिकारिक कार्यक्रम जारी नहीं हुआ है। सीएम के आने की संभावना को लेकर प्रशासन अलर्ट हो गया है।

