
जिले के 12 सीटों पर लहराएगा भाजपा का परचम
बलिया। निकाय चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने पूरी तरह से कमर कस लिया है। तीन मई को एससी कालेज के मैदान में सीएम योगी आदित्यनाथ चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे और ये सभा पूर्ण रूप से ऐतिहासिक होगा। उक्त बातेें भाजपा के जिलाध्यक्ष जयप्रकाश साहू ने मंगलवार को भाजपा के चुनाव कार्यालय में पत्रकारों से कही। उन्होंने कहा कि नगर पालिका परिषद बलिया के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी संत कुमार मिठाईलाल, नगरपालिका रसड़ा के वशिष्ठ नारायण सोनी, नगर पंचायत चितबड़ागांव के अमरजीत सिंह, मनियर प्रत्याशी बुचिया देवी, बांसडीह से रेनू सिंह, सहतवार से अजय सिंह, रेवती से अभिज्ञान तिवारी, सिकंदरपुर नगर पंचायत से सावित्री देवी, बिल्थरारोड से रेनू गुप्ता, रतसरकला से विजय कुमार गुप्ता, नगरा नगर पंचायत से रेनू देवी, बैरिया प्रत्याशी शांति देवी को जिताने की अपील जनता से की है। जनसभा में परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह, दानिश आजाद अंसारी, प्रभारी मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु, सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त, रविंद्र कुशवाहा, राज्यसभा सांसद नीरज शेखर, सकलदीप राजभर, क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय, एमएलसी रविशंकर सिंह पप्पू आदि भी मौजूद रहेंगे। जिलाध्यक्ष ने कहा कि हम सभी सीटें जीतेंगे और विकास को लेकर हम चुनाव मैदान में है। मोदी और योगी की सरकार से जनता पूर्ण रूप से संतुष्ट है और घर-घर तक सरकारी योजनाएं पहुंच रही है। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम को सफल बनाने में भाजपा के सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता लगे हुए है।

इनसेट
अब और गरमाएगी पूर्वांचल की राजनीति
बलिया। निकाय चुनाव को लेकर पहले चरण के मतदान संपन्न होने के बाद दूसरे चरण में होने वाले 11 मई को चुनाव को लेकर अब भारतीय जनता पार्टी की निगाह, पूर्वांचल के कई जनपदों में चुनाव लड़ रहे भाजपा प्रत्याशियों पर है। उन्हें जिताने के लिये भाजपा अब पूरी तरह से कमर कस चुकी है। वैसे पूर्वांचल की राजनीति में बलिया नगर पालिका का चुनाव एक खास मायने रखता है। क्योंकि यहां से पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर, लोकनायक जयप्रकाश नारायण, शहीद मंगल पांडेय, बलिया शेरे चित्तू पांडेय, पंडित महानंद मिश्र, पूर्व सांसद मुरली मनोहर हमेशा देश के राजनीतिक सुर्खियों में रहे है। वैसे बलिया की धरती बगावत के नाम से भी जानी जाती हैं। साहित्य के क्षेत्र के साथ-साथ राजनीति के क्षेत्र में भी बलिया अपना एक अलग स्थान रखता है। बिहार से सटे बलिया में अब निकाय चुनाव की सरगर्मी बढ़ती नजर आ रही है। आने वाले निकाय चुनाव में मतदाता पूरी तरह से तैयार बैठे है। उन्हें इंतजार है तो बस 11 मई का। परिणाम जो भी होगा, लेकिन यहां के मतदाता बड़े दिलों दिमाग के साथ अपना मतदान करेंगे। वैसे विकास के नाम पर भी मतदाता आगे रहेंगे। अब देखना यह होगा कि इस चुनाव में कौन आगे रहता है और कौन पीछे।
