
बैरिया। कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रसार के मद्देनजर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 जयंत कुमार ने बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनबरसा का औचक निरीक्षण किया। वहां व्याप्त अव्यवस्था पर मातहतांे पर जमकर भड़कते हुए मातहतों को चेतावनी दिया। काफी दिनों से खराब पड़े ऑक्सीजन प्लांट व अन्य कक्षों का विधिवत निरीक्षण किया। मुख्य चिकित्साधिकारी के निरीक्षण में चिकित्साधिकारी डॉ0 पीके सिंह, लिपिक मोहम्मद हयात अनुपस्थित पाये गये। दोनों लोगों को मुख्य चिकित्साधिकारी ने लिखित चेतावनी दिया। पूछा क्यों न आप लोगों के खिलाफ विभागिय कार्यवाही की जाए। दोनांे के खिलाफ कारण बताओ नोटिस भी जारी किया। केमिकल के अभाव में वर्षाें से बंद पड़ी सीबीसी जांच मशीन को देख सीएमओ का पारा हाई हो गया। पूछा अभी तक इसके विषय में जानकारी क्यों नहीं दी गई थी।


सीएमओ ने तत्काल केमिकल की व्यवस्था कराई। वहीं अस्पताल में एचआईवी जांच किड्स न होने पर भी सीएमओ ने नाराजगी जताई और तत्काल एचआईवी किट जिला मुख्यालय से मंगवाने के लिए यहां तैनात मातहतों को निर्देश दिया। कुछ जरूरी दवाइयां भी अस्पताल में नहीं थी, जिसकी विधिवत सूची मुख्य फार्मासिस्ट से सीएमओ ने तलब किया। कहा कि उचित माध्यम से सूची भेजें। तुरंत सभी जरूरी दवाइयां उपलब्ध कराई जाएगी। अस्पताल में गंदगी देख सीएमओ ने सफाई कर्मी को फटकारते हुए दो टूक कहा कि अगर गंदगी मिली तो सेवा समाप्त कर दूंगा। औचक निरीक्षण के बाद सीएमओ ने पत्रकारों को बताया कि कोरोना संक्रमण के मद्देनजर मैं यहां की व्यवस्था परखने के लिए आया था, किंतु यहां सब कुछ अस्त-व्यस्त है। कोरोना के लिए विशेष तैयारी की अवश्यकता है। इसके लिए जिम्मेदार यहां के चिकित्सा अधीक्षक व अन्य लोग हैं। अगर इस तरह की अव्यवस्था मिली तो जिम्मेदारों के प्रति सख्त कार्रवाई की जाएगी।
