
तैयारी में जुटे भाजपाई
बलिया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की चुनावी सभा सम्पन्न होने के बाद अब बलिया नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पद के उम्मीदवार संत कुमार मिठाई लाल के लिए बलिया नगर में आजमगढ़ के सांसद फिल्म अभिनेता दिनेश लाल यादव रोड शो कर सकते है। हांलाकि अभी सांसद दिनेश लाल यादव के कार्यक्रम का तिथि तय नहीं है लेकिन चर्चा का विषय बना हुआ हैे कि वे बलिया आयेंगे। शोसल मीडिया पर सांसद दिनेश लाल यादव का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे संत कुमार मिठाई लाल के लिए मतदाताओं से भारी मतों से जीताने की अपील कर रहे है और हाथ जोड़ कर निवेदन भी कर रहे है। सांसद दिनेश लाल यादव कब आयेंगे और बलिया में संत कुमार के लिए मतदाताओं से क्या अपील करेंगे यह तो वक्त की बात है, लेकिन यह पहला मौका होगा कि निकाय चुनाव में सांसद दिनेश लाल बागियों की धरती पर पधारेंगे।

