
बलिया। उप्र रसोइयां कर्मचारी संघ द्वारा जिलाधिकारी कार्यालय से विशाल जुलूस निकालकर बीएसए कार्यालय पहुंचकर धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान रसोइयों ने मानदेय भुगतान, अनावश्यक रूप से निष्कासन प्रक्रिया पर रोक लगाने आदि मांगों को लेकर अपनी आवाज बुलंद की। बीएसए ने धरना स्थल पर पहुंचकर रसोइयों को आश्वासन दिया कि जल्द ही आप लोगों की मांगें पूरी हो जाएगी। अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष रेनू शर्मा ने कहा कि यदि हमारा मानदेय सहित अन्य मांगें पूरी नहीं होती है तो हम पुनः सड़क पर उतरने का कार्य करेंगे। इस अवसर पर अजय कुमार यादव, रामनाथ पासवान, श्वेता मिश्रा, रामप्रकाश श्रीवास्तव, डॉ. तेज बहादुर ठाकुर, राजेंद्र, चंद्रमा प्रसाद, चौधरी आनंद आदि मौजूद रहे। संचालन विमला भारती और चंद्रमा प्रसाद ने संयुक्त रूप से किया।