
बलिया। टीडी कालेज क़े छात्र नेता हेमंत यादव क़े शव यात्रा में जन सैलाब उमड़ पड़ा। अंतिम दर्शन के लिए छात्र नेता व सपा नेता की भीड़ लगी रही। बुधवार को जिला अस्पताल क़े पोस्टमार्टम हॉउस क़े बाहर भी भीड़ लगी रही। यहाँ पुलिस दलबल क़े साथ एसपी, एएसपी और विभिन्न थानांे की पुलिस मौजूद रही। उसके बाद छात्र नेता का शव सीधे टीडी कालेज पहुंचा। यहां छात्र नेताओं की भीड़ उमड़ पड़ी, उसके बाद शव यात्रा सपा कार्यालय क़े सामने पहुंचा, फिर उसके बाद वहाँ से महावीर घाट पर छात्र नेता हेमंत यादव का अंतिम संस्कार किया गया।








