
बैरिया (बलिया)। पूर्वाचंल के लिए लोक आस्था के महापर्व छठ के खरीदारी को लेकर बाजारो में भीड़ बढ़ने लगी है। बैरिया, रानीगंज, मधुबनी, लालगंज, रामगढ़, टोला सिवन राय आदि बाजारों में छठ पूजन की खरीददारी को लेकर लोग पहुंचने लगे हैं। खरीददारी करने वालों को अपने वाहनों को खड़ा करने के लिए उपयुक्त जगह नहीं मिलने के कारण लोग अपने वाहन सड़क किनारे खड़ा कर दे रहे हैं, जिससे जाम की स्थिति उत्पन्न हो जा रही है। फुटपाथ पर दुकान लगाने वाले दुकानदार बीच सड़कों के काफी हिस्सा तक अपनी दुकानें लगा लिए हैं। फलस्वरूप बैरिया, रानीगंज व मधुबनी में लोग जाम के झाम में फंसकर परेशान हो रहे हैं। बैरिया नगर पंचायत हो या प्रशासन जाम समाप्त कराने के प्रति कोई गम्भीर नहीं दिख रहा है।

चार दिवसीय छठ महापर्व का अनुष्ठान 17 नवंबर से
चार दिवसीय छठ महापर्व का अनुष्ठान 17 नवंबर से शुरू हो कर 20 नवंबर को सम्पन्न होगा। 17 नवम्बर को नहाय खाय, 18 नवम्बर को खरना, 19 नवम्बर को अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य अर्पण व 20 नवम्बर को उदयीमान सूर्य को अर्घ्य अर्पण के साथ यह महापर्व सम्पन्न हो जाएगा, जिसके तैयारी में अभी से लोग जुट गए हैं। हालाकि बाजारों में दुकानें पहले से ही सजना शुरू हुई हैं।
जिला पंचायत सदस्य ने जिलाधिकारी को लिखा पत्र
जिला पंचायत सदस्य गीता सिंह ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर गंगा घाट शिवपुर, सतीघाट बहुआरा, गंगा तट दुबेछपरा, रामगढ़, पचरुखिया आदि गंगा तटों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात करने की मांग की है, ताकि छठ पूजा के दौरान कोई घटना न हो। लोक आस्था का पर्व सुरक्षित सम्पन्न हो सके।