Ballia : सुभासपा कार्यालय पर ओपी से मिलने पहुंचे दयाशंकर, रही राजनीतिक चर्चा

रोशन जायसवाल,
बलिया।
सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं गाजीपुर जनपद के जहूराबाद विधानसभा के विधायक ओमप्रकाश राजभर से मिलने लखनऊ स्थित सुभासपा कार्यालय पहुंचे यूपी सरकार के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह। दोनों कद्दावर नेता एक साथ देर तक वार्ता करते रहे। चर्चा का विषय रहा कि परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह दीपावली की बधाई देने पहुंचे हुए थे। उधर ओमप्रकाश राजभर के मंत्री बनने की चर्चा 10 नवंबर को जबरदस्त रही। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। लगता है कि अब दीपावली बाद मंत्रीमंडल का विस्तार होगा। वैसे सुभासपा के नेताओं को बेसब्री से 10 नवंबर की तारीख याद थी लेकिन किसी कारणवश 10 नवंबर को मंत्रीमंडल का विस्तार नहीं हुआ।

आगे क्या होगा यह तो वक्त की बात होगी लेकिन ओमप्रकाश का दावा है कि वह मंत्री जरूर बनेंगे। राजनीतिक गलियारों में तरह-तरह की यह चर्चाएं हो रही है कि ओमप्रकाश राजभर मंत्री बनने के चक्कर में और सत्ता में रहने के लिये सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का साथ छोड़ा। ऐसे में ओमप्रकाश विपक्ष की राजनीति नहीं बल्कि सत्ता मंें बैठकर राजनीति करने चाहते है। वैसे उनके समाज के लोग दो खेमे में बंट चुके है। एक तरफ

सुहेलदेव स्वाभिमान पार्टी से राजभर समाज के कई नेता जुड़ चूुके है। ऐसे में ओमप्रकाश भाजपा को अपने समाज का वोट किस तरीके से भाजपा की झोली में डालेंगे यह भी एक गंभीर विषय है। ओमप्रकाश राजभर जब सपा से तालमेल बनाकर चल रहे थे उस वक्त भाजपा पर हमला बोलते हुए पार्टी के बड़े नेताओं को टारगेट करते हुए अनाप-शनाप बयानबाजी कर रहे थे। अब वहीं ओमप्रकाश राजभर भाजपा का गुणगान करना शुरू कर दिये है।

यह वहीं ओमप्रकाश राजभर है जो सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को एसी से बाहर निकलने की सलाह दी थी। अब वह स्वयं एसी और वीआईपी गाड़ी में चलेंगे। हालांकि यह ओमप्रकाश राजभर पर तय कर करता है कि वह शीशा उतारकर चलेंगे या चढ़ाकर। ओमप्रकाश मंत्री बनेंगे या नहीं तो भाजपा के बड़े नेताओं के बीच का मामला है लेकिन ओमप्रकाश का दावा है कि वह मंत्री बनंेगे।

Leave a Comment