Ballia: डिफाल्टर राइस मिलों को धान न दिया जाए: डीएम


बलिया।
जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में राइस मिल मालिकों के साथ बैठक की। बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि जीतने भी राइस मिलर है उन्हें उनकी मिल की क्षमता के अनुसार ही धान दिया जाए। क्षमता से अधिक धान देने पर कार्य बढ़ जाता है, जिससे वह समय से सीएमआर उपलब्ध नहीं करा पाते हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि जो भी राइस मिल मालिक पूर्व में डिफाल्टर घोषित हो चुके है उन्हें धान न दिया जाए, क्योंकि इनकी वजह से सरकार का नुकसान तो होता ही है साथ ही किसानों को भी परेशानी का सामना करना पड़ता है। सीएमआर समय से उपलब्ध न होने से किसानों से धान क्रय करने में देरी हो जाती है, जिससे उनका भारी नुकसान होता है। उन्होंने डिप्टी आरएमओ को निर्देश दिया कि जिन मिलो को धन नहीं मिल पा रहा है उन्हें समय से धान उपलब्ध कराया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि गलती की कोई माफी नहीं है। उन्होंने बैठक को दुबारा बुलाने के लिए कहा और कहा कि इस बार केवल उन्हीं मिल मालिकों से बात करेंगे जो एफसीआई को समय से सीएमआर उपलब्ध नहीं करा रहे है। अच्छा काम कर रहे राइस मिल मालिकों की उन्होंने सराहना की।

ईवीएम-वीवीपैट मशीनों को विधान सभावार आवंटित करने के लिए 24 को होगा प्रथम रैडमाइजेशन
बलिया।
विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के प्रयोगार्थ ईवीएम तथा वीवीपैट मशीनों को विधान सभावार आवंटित करने के लिए प्रथम रैडमाइजेशन 24 जनवरी को दोपहर 12 बजे जिला सूचना विज्ञान केंद्र में किया जाएगा। इसके उपरांत 25 जनवरी को पूर्वान्ह 10 बजे से जिला निर्वाचन कार्यालय मॉडल तहसील में ईवीएम-वीवीपैट भंडार गृह जनपद में ईवीएम मशीनों को वेयरहाउस-स्ट्रांगरूम से निकालकर अलग-अलग विधान सभावार वेयरहाउस-स्ट्रांगरूम में ईवीएम तथा वीवीपैट मशीनों को समस्त मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के अध्यक्ष-मंत्री की उपस्थिति में रखा जाएगा। यह जानकारी अपर जिलाधिकारी-उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने दी है।

इसे भी पढ़े -   Ballia : पूर्व मंत्री आनंद स्वरूप पहुंचे वैजनाथ

Leave a Comment