
नगरा। सुभाष क्रिकेट क्लब के तत्वावधान में ताड़ीबड़ागांव के सुभाष इण्टर कालेज के प्रांगण में हुए शिवकुमार सिंह स्मृति प्रतियोगिता में देवरिया ने भदोही को हराकर ट्राॅफी पर कब्जा जमाया। फाइनल मैच का शाम्भवी पीठ हरिद्वार के पीठाधीश्वर आनन्द स्वरुप महाराज ने फीता काटकर शिवकुमार सिंह को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए उद्घाटन किया। देवरिया की टीम ने पहली पारी खेलते हुए 20 ओभर में 210 रन का भारी स्कोर खड़ा कर दिया जिस लक्ष्य को भेदने में नाकामयाब रही चन्दौली की टीम ने ओभर पूरा करते हुए 8 विकेट पर 174 रन पर ही सिमट गयी। मुख्य अतिथि विधान परिषद सदस्य रविशंकर सिंह पप्पू ने विजेता टीम देवरिया व उप विजेता टीम चन्दौली को ट्राॅफी प्रदान करके पुरस्कृत किया। थानाध्यक्ष नगरा वृजेश सिंह ने मैन आफ दी मैच देवरिया के राहुल सिंह को दिया। देवरिया के ही अन्नू कन्नौजिया को मैन आफ मैच सीरीज के पुरस्कार से सम्मानित किया। कमेन्ट्रेटर राजेश सिंह व रविराज सिंह तथा स्कोरर राजीव कुमार सिंह व गौरव सिंह रहे। अम्पायर की भूमिका मंे रघुनन्दन प्रसाद व हीरालाल सिंह रहे। एमएलसी प्रतिनिधि तेजा सिंह, मनोज सिंह, उपेन्द्र सिंह व अश्वनी सिंह सोनू ने अन्य खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने के लिए पुरस्कार से सभी को अलंकृत किया। आयोजक मण्डल के मैनुद्दीन अंसारी ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर प्रदीप सिंह मुकेश, आलोक सिंह, शैलेन्द्र यादव, चुन्नू सिंह, शैलेन्द्र सिंह, नीरज सिंह, विक्की सिंह, नन्हे सिंह, शुभम आदि मौजूद रहे।

