
नगरा। सुभाष इण्टर कालेज के मैदान ताड़ीबड़ा गांव मंे सुभाष स्पोर्ट्स क्लब के तत्वावधान में आयोजित शिवकुमार सिंह राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता के दूसरे दिन मंगलवार को सिवान की टीम को हराकर देवरिया की टीम ने सेमीफाइनल में स्थान काबिज कर लिया। सिवान की टीम टास जीतकर खेलते हुए 17.4 ओभर मंे मात्र 96 रन बनाकर आल आउट होते हुए प्रतियोगिता हार गयी। सिवान के जबाब में खेलते हुए देवरिया की टीम ने 15.4 ओभर में 6 विकेट पर ही लक्ष्य को भेदते हुए सेमीफाइनल में पहुंच गयी। मैन आफ दी मैच का पुरस्कार देवरिया के खिलाड़ी शुभम को ग्राम प्रधान रमेश यादव के द्वारा प्रदान किया गया। मैच का उद्घाटन मुख्य अतिथि समाजसेवी उत्कर्ष सिंह बिट्टू ने फीता काटकर बैटिंग करके किया। इस अवसर पर अजय सिंह, प्रदीप सिंह मुकेश, राजेश सिंह, मैनुद्दीन अंसारी, शैलेश्वर सिंह आदि रहे। अम्पायर के रुप में रघुधन प्रसाद व राजीव सिंह रहे। कमेंटेटर रविराज सिंह व शुभम सिंह रहे। स्कोरिंग गौरव सिंह व विशाल सिंह लक्की ने किया।

