
बलिया। निकाय चुनाव में नगर पालिका परिषद बलिया के भाजपा प्रत्याशी संत कुमार गुप्ता मिठाई लाल के समर्थन में उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक 7 मई दिन रविवार को सुबह 10 रामलीला मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे। उप मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर प्रशासन अलर्ट मोड में है। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन अपनी तैयारियों में जुट गया है। भाजपा प्रत्याशी संत कुमार गुप्ता को जिताने के लिये उपमुख्यमंत्री जनता से अपील करेंगे। डिप्टी सीएम के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये भाजपा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता अभी से तैयारियों में जुट गये है।


एक तरफ जहां रैली को सफल बनाने के लिए भाजपा पदाधिकारियों ने ताकत झोंक दी है, वहीं पुलिस प्रशासन सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अपनी तैयारियों मेें जुट गया है। इसकी जानकारी देते हुए प्रभारी संजय मिश्रा ने बताया कि डिप्टी सीएम योगी की जनसभा को लेकर तैयारी की जा रही है। उन्होंने कार्यक्रम में अधिक से अधिक लोगों का आने की अपील की।
