
बैरिया। बोर्ड परिक्षा में नकल कराना तो दूर की बात, नकल के बारे में सोचना भी महंगा पड़ सकता है। परीक्षा की सूचिता भंग होने नहीं दी जायेगी। उक्त बाते है उप जिलाधिकारी बैरिया आत्रेय मिश्र के जो मगंलवार को हाई स्कूल गणित विषय के परीक्षा के दौरान परीक्षा केन्द्रों के भ्रमण व निरीक्षण के दौरान व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि बैरिया तहसील क्षेत्र में कुल 19 परीक्षा केन्द्र है। सारे परीक्षा केन्द्रों पर नकल विहिन परीक्षा हो रही है। परीक्षा से पूर्व ही केन्द्र व्यस्थापक, पुलिस कर्मी, राजस्व कर्मी व परीक्षा कराने में सहभागिता करने वाले सभी को बैठक कर शासन के मंशा से अवगत करा दिया गया है।


कहीं कोई गड़बड़ी की इसकी गुंजाइस नहीं है। अगर कहीं भी कोई नकल कराने की बात सोचता है तो वह गलत है। नकल किसी भी कीमत पर होने नहीं दिया जायेगा। उप जिलाधिकारी ने छात्र-छात्राओं के अभिभावकों से भी अनुरोध किया है कि नकल का विरोध करें और बच्चों में पढ़ने की प्रवृत्ति पैदा करें। ऐसा करने से समाज में बदलाव आएगा और शिक्षा का स्तर काफी ऊंचा होगा। उन्होंने आधा दर्जन से अधिक विद्यालयों का परीक्षा के दौरान निरीक्षण किया और नकल विहीन परीक्षा के लिए आगाह भी किया। उधर बोर्ड परीक्षा में नकल न होने के कारण कई छात्र-छात्राओं ने परीक्षा भी छोड़ दिया है।

