
लालगंज (बलिया)। मोहर्रम के पूर्व संध्या पर बैरिया पुलिस उपाधीक्षक मोहम्मद उस्मान तथा चौकी प्रभारी लालगंज परमानंद त्रिपाठी ने पूरी फोर्स के साथ ताजिया स्थल का निरीक्षण किया तथा क्षेत्र के लोगों और ताजिया दारू को बताया कि शांतिपूर्ण तरीके से त्यौहार को मनाएं आपसी भाईचारा तथा सौहार्द बनाए रखें। अगर किसी को किसी भी प्रकार की परेशानी होती है तो हमारी पुलिस विभाग को तुरंत सूचित करें। हम आपकी समस्या के लिए हमेशा तैयार हैं। क्षेत्र के संभ्रांत लोगों तथा ताजिया स्थलों का निरीक्षण किया गया।