
बैरिया। ब्रह्माजी के मानस पुत्र आद्य पत्रकार देवर्षि नारद जी के जयंती व रविंद्र नाथ टैगोर के जयंती पर नागाजी सरस्वती विद्या मंदिर भोजापुर के प्रांगण में शनिवार को जयंती समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर वक्ताओं ने देवर्षि नारद और रविंद्र नाथ टैगोर के जीवन पर प्रकाश डाला। वहीं आधा दर्जन से अधिक पत्रकारों को विद्यालय की ओर से सम्मानित किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ0 राजेंद्र पांडे व भाजपा के श्रीभगवान यादव, अनिल पांडे द्वारा पत्रकार शिवदयाल पांडे मनन, सुधाकर शर्मा, वीरेंद्र मिश्रा, विश्वनाथ तिवारी, श्रीमन तिवारी, धीरज सिंह, मंटू कुमार और अर्जुन शाह को अंगवस्त्रम, स्मृति चिन्ह और रामचरितमानस देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर आदित्य पाराशर, प्रिंस सिंह, छत्रपति शिवाजी सिंह आदि मौजूद रहे। विद्यालय के छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत कर कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। इसके पूर्व दीप प्रज्वलन और देवर्षि नारद जी और रविंद्र नाथ टैगोर के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई।

