
बलिया। जिला खेल विभाग बलिया के तत्वावधान में जिला स्तरीय महिला वालीबॉल चयन ट्रायल का आयोजन वीर लोरिक स्पोर्ट्स स्टेडियम बलिया में सम्पन्न हुआ, जिसमें उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर जमुना राम मेमोरियल स्कूल चितबड़ागाँव, बलिया के नम्रता सिंह, खुश्बू मौर्या, अन्नू यादव का चयन बलिया के जनपदीय महिला वालीबॉल टीम में हुआ है, जो 10 नवम्बर 2023 को आज़मगढ़ में आयोजित होने वाले महिला वॉली बाल चयन में बलिया का प्रतिनिधित्व करेंगी। चयनित खिलाड़ियों को विद्यालय के प्रबंधक तुषारनन्द ने उज्जवल भविष्य की शुभकामनायें देते हुए आगे भी महिला वॉलीबॉल खिलाड़ियों से बेहतर प्रदर्शन की आशा की। ये जानकारी विद्यालय के प्रधानाचार्य एब्री कुमार बघेल ने दी।
