
बलिया। शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में रविवार को रोशनी का पर्व दीपावली परंपरागत ढंग से मनाया गया। लोगों ने पटाखे जलाने के साथ ही एक दूसरे कको दीपावली की बधाई दी। घर-घर लक्ष्मी गणेश की पूजा की गई।


खुशियों के दीप जलते ही शहर से लेकर जिले के कस्बे तक रोशनी से नहा उठे। पूजा पंडालों में गणपति व मां लक्ष्मी के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का रेला लगा रहा। पूजा के लिए एक तरफ जहां व्यवसायी दुकानों की साफ-सफाई में




सुबह ही जुट गए। वहीं गृहिणियां भी दोपहर बाद तक घरों की सफाई में जुटी रहीं। शाम को घरों एवं व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में गणेश-लक्ष्मी की मूर्ति स्थापित कर विधिवत पूजा-अर्चना की गई। कुछ लोगों ने स्वयं पूजा किया तो


कइयों ने पंडितों से अर्चना के बाद हवन-पूजन करवाया। घर एवं व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को रंग-बिरंगी झालरों और फूलों से सजाया गया था, जो अनुपम छटा बिखेर रही थीं।