मनोज कुमार


बलिया। जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल में एनसीसी तिराहा से होटल पार्क-इन तक बनने वाले नाले का निरीक्षण किया। उन्होंने नगर पालिका परिषद के अधिकारी को निर्देश दिया कि जितना जल्द हो सके, इस नाले का निर्माण की प्रगति में तेजी लाई जाए। गौरव नर्सिंग होम के पास सड़क किनारे स्थित ट्रांसफार्मर के संबंध में उन्होंने बिजली विभाग के इंजीनियर को निर्देश दिया कि इसे हटाने की कार्यवाही जल्द से जल्द की जाए। निरीक्षण के दौरान सीडीओ प्रवीण वर्मा, सीआरओ अनिल अग्निहोत्री व अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।
