
बाँसडीह (बलिया)। कई दिनों से गर्मी से बेहाल हो रही जनता को शनिवार की शाम आई तेज आंधी, बारिश से थोड़ा राहत मिला तो कहीं लोगों को बड़ी परेशानी भी झेलनी पड़ी। इस तूफान में तेज आंधी व बारिश में दर्जनों छोटे-बड़े पेड़ गिरकर धराशाई हो गए। हालत यह रहे कि मैंरीटर नारायनपुर मार्ग पर आधा दर्जन से अधिक पेड़ गिरने के कारण सड़क पर आवागमन घंटो बाधित रही। आस-पास के लोगांे की कड़ी मेहनत से पेड़ को काटकर हटाया गया तब यातायात बहाल हुआ। इसी क्रम में क्षेत्र के मिश्रवलिया ग्राम सभा में पेड़ के नीचे दबने से एक बकरी की मौत हो गई। वहीं कई झोपड़ियांे का टीन सेड भी छतिग्रस्त हो गए। आंधी-तूफान से पेड़ गिरने से विद्युत आपूर्ति भी बाधित हो गई है। जगह-जगह विद्युत तार, खंभे सहित टूट कर सड़क पर गिर गए। हालांकि तेज आंधी के बाद बारिश होने से किसानों को काफी राहत मिली है।