
बलिया टाउन हाल में जीवन प्रदान फाउंडेशन ने आयोजित किया कार्यक्रम
बलिया। स्त्री एवं प्रसुति रोग एवं बॉंझपन विशेषज्ञ डॉ0 एकिका सिंह को सर्वाेत्तम चिकित्सकीय सेवा के लिए सम्मानित किया गया। बलिया के टाउन हाल में जीवन प्रदाता फाउंडेशन के तत्वावधान में आयोजित सम्मान समारोह में समाज में बेहतर कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया गया। अपने संबोधन में डॉ0 एकिका सिंह ने बताया कि प्रदेश के प्रथम और देश का तिसरा इंदिरा आईवीएफ की स्थापना 11 वर्ष पूर्व शारदा नारायण हास्पिटल में किया गया। एक दशक में थाईलैंड, यूएई, नेपाल सहित देश भर के 2800 से अधिक महिलाओं को मातृत्व का सुख प्राप्त हुआ है। अपनी सर्वाेत्तम तकनीकी और विशेषज्ञ टीम के साथ बांझपन से ग्रसित महिलाओं के जीवन में उम्मीद और उजाला पैदा करने का प्रयास आईवीएफ टीम द्वारा किया जा रहा है। बलिया में भी जल्द ही आईवीएफ सेंटर की स्थापना की जा रही है, जिससे ग्राम्यांचल की महिलाओं को भी विश्वस्तरीय आईवीएफ सुविधा का लाभ प्रदान किया जा सके। महिलाओं को दिये अपने संदेश में डॉ0 सिंह ने कहा कि अपने को कमजोर समझने की भूल कभी न करें, जिस क्षेत्र में कार्य करने की संभावना हो उसका चयन कर पूरी एकाग्रता और समर्पण के साथ अपनी उर्जा को लगाएं। सफलता कदमों आ खड़ी होगी। इस दौरान पुरुषार्थ सिंह, गौरव सिंह, एके पाठक आदि उपस्थित रहे।