
बलिया। एक शराबी यात्री से परेशान यात्रियों ने पुलिस से मांगी सहायता। देखा जाता कि जनरल बोगी में अक्सर नशे में धुत कुछ यात्री जनरल बोगी में सफर करते है और उनके गलत हरकत से यात्री परेशान रहते है, लेकिन यात्रियों के सामने एक गंभीर समस्या यह होती है कि ऐसे लोगांे से तत्काल कैसे निजाद मिले मंगलवार को आजमगढ़ से चलकर कोलकता के जानी वाली एक्सप्रेस ट्रेन के जनरल बोगी में दो महिला एक बच्ची और दो पुरुष के साथ एक शराबी ने उनके साथ गलत व्यवहार और अश्लील हरकत करने लगा यह घटना रसड़ा से फेफना के बीच हुई। एक यात्री ने बलिया में अपने भतीजे को घटना कि जानकारी दी। उसके बाद भतीजे ने स्टेशन पहुंचकर ट्रेन आने से 10 मिनट पहले आरपीएफ और जीआरपी थाने को सूचना दी, जैसे ही करीब 11 बजे ट्रेन प्लेटफार्म नं0 2 पर पहुंची जीआरपी पुलिस जनरल बोगी में पहुंचकर शराबी यात्री को नीचे उतारने का प्रयास करती रहीं, लेकिन ट्रेन खुलने के कारण शराबी यात्री को पुलिस नहीं उतार पाई उसके बाद पुलिस ने सुरेमनपुर स्टेशन के जीआरपी को जानकादी दी। वहां भी उस यात्री को नहीं उतार पाए उसके बाद ट्रेन बिहार की तरफ बढ़ गयी। यात्रियों की सुरक्षा और उसके सम्मान के लिए पुलिस को पूरी तरह से एक्शन में रहने कि जरूरत है, ताकि यात्रीयों को किसी तरह कि समस्याओं का सामना न करना पड़े।

