
बांसडीह (बलिया)। बांसडीह कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत बड़ी बाजार स्थित देशी शराब दुकान के पास ’चखना’ (भुजा वगैरह) बेचने वाले एक व्यक्ति की हत्या मनबढ़ शराबी ने ईंट से मारकर कर दी। दिनदहाड़े हुई हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गईं। वहीं घटना में शामिल शराबी कस्बे के वार्ड नं0 9 निवासी संतोष शर्मा पुत्र गजाधर शर्मा को पुलिस ने हिरासत मे लिया है। हत्या में प्रयुक्त ईंट को पुलीस ने कब्जे लिया है। पुलिस ने मृतक की पत्नी की तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी है। क्षेत्राधिकारी ने बताया कि मृतक छोटेलाल की पत्नी मीरा देवी (निवासी रामपुरकला, थाना बांसडीह, बलिया) ने तहरीर दी कि इनके पति बांसडीह कस्बा स्थित सरकारी शराब की दुकान के पास चना-भूजा बेचने का कार्य करते थे। शनिवार को एक व्यक्ति जो शराब की दुकान पर शराब लेने आया हुआ था, जिससे वादिनी के पति के साथ विवाद हो गया। उक्त व्यक्ति द्वारा वादिनी के पति को ईंट से मारा गया, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गये। परिवारीजन द्वारा तत्काल उन्हें सीएचसी बांसडीह ले जाया जा रहा था, कि उनकी रास्ते में मौत हो गयी। क्षेत्राधिकारी ने बताया कि सूचना पर तत्काल पुलिस बल मौके पर पहुंच कर घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्त को हिरासत में ले लिया। वहीं मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक छोटेलाल गुप्ता देशी शराब की दूकान के पास चना, भुजा बेच कर कुल पांच परिवारों का पेट पालते थे। मृतक के दो पुत्र और एक पुत्री है सभी अभी नाबालिक है। आकस्मिक रूप से हुई घटना में पत्नी मीरा देवी बेसुध है। रिहाई सी इलाके में है देसी शराब की भट्टी, अल सुबह ही लग जाती है शराबियों का जमवाड़ा, देर रात्रि तक मचाते है हल्ला। कस्बे के बड़ी बाजार स्थित देसी शराब की दूकान नियम विरुद्ध तरीके से रिहाईसी इलाके में संचालित होती है। सुबह से लेकर देर रात्रि तक शराबियों का जमवाड़ा लगा रहता है। नियम विरूद्ध शराबी बैठ कर शराब पीते है। आस-पास के लोगों का कहना है कि यहां पर रोज-रोज कोई न कोई अप्रिय घटना होती रहती है। करीब दो सौ मीटर की दूरी पर हनुमान जी का मंदिर है। पास ही में विद्यालय, कोचिंग संचालित होते हैं, जिसमें हजारों छोटे बच्चे पढ़ने के लिए जाते हैं। रास्ते में शराबी शराब पीकर पड़े रहते हैं या आपस मे मारपीट करते रहते है, जिससे आस-पास का माहौल खराब होता है और आने जाने वाले बच्चों का भी मनोबल गिरता है। आस-पास के रहने वाले लोगों ने बताया कि यहां पर रहना दुभर हो गया है। यहां पर रोज किसी न किसी शराबी के साथ मारपीट की घटना होती है व अराजता का माहौल रहता है। स्थानीय लोगों ने उच्चाधिकारियों से मांग किया कि शराब भट्टी को यहां से कहीं दूर अन्यत्र स्थानांतरित किया जाए।