
बैरिया (बलिया)। कभी गैस का कनेक्शन स्टेटस सिंबल होता था। इसके लिए मारामारी भी होती थी, लेकिन आज हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सूझबूझ और जरुरतमन्दों के प्रति दूर दृष्टि के चलते गैस सिलेंडर गरीबों के झोपड़ी तक पहुंच गया है, जिसे शेष बचे हुए परिवारांे में भी पहुंचाना है। यह उज्ज्वला योजना के चलते संभव हो पाया है अभी और लोगों को उज्ज्वला योजना के तहत गैस कनेक्शन दिया जाएगा। यह उद्गार सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त के हैं, जो संकल्प से सिद्धि कार्यक्रम के तहत शनिवार की शाम को कर्ण छपरा स्थित माधवेंद्र एचपी गैस एजेंसी परिसर मे उज्जवला योजना के तहत 400 से अधिक फ्री गैस कनेक्शन वितरण के बाद समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि डबल इंजन के सरकार में देश और प्रदेश तेजी से तरक्की कर रहा है।

आने वाले दिनों में हमारा देश विकसित देशों के सूची में शामिल होगा। इस अवसर पर सांसद ने उज्ज्वला योजना के कुछ कनेक्शन धारी को निःशुल्क गैस सिलेंडर भी वितरित किया। कार्यक्रम को पूर्व ब्लाक प्रमुख मृत्युंजय तिवारी बबलू, ब्लॉक प्रमुख कन्हैया सिंह, विजय बहादुर सिंह, रत्नेश सिंह, विजय बहादुर सिंह, दुर्ग विजय सिंह झलन, राम प्रकाश सिंह आदि ने संबोधित किया। अध्यक्षता मदन सिंह संचालन हरि कंचन सिंह ने किया। अतिथियों का स्वागत पूर्व प्रधानाचार्य छट्ठू सिंह व आभार प्रकाश माधवेंद्र प्रताप सिंह ने किया।