
रसड़ा (बलिया)। कस्बा के कोटवारी मोड़ वार्ड नंबर 3 में बुद्धवार की सुबह इलेक्ट्रॉनिक की दुकान में आग लगने से दुकान में रखे टीवी, फ्रिज, वाशिंग मशीन, कुलर, पंखे सहित लगभग 10 लाख रुपए के विद्युत उपकरणों के समान जलकर खाक हो गये। रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के मंदा गांव निवासी सुशील कुमार गुप्ता पुत्र अच्छेलाल गुप्ता की मां कामाख्या इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान कोटवारी मोड़ के समीप वार्ड नंबर 3 में स्थित है मंगलवार की शाम सुशील गुप्ता ने रोजमर्रा की तरह अपना इलेक्ट्रॉनिक के दुकान बंद कर कर बगल में मंदा गांव अपने घर चले गए खाने-पीने के बाद अपने परिवार के साथ सो गए।

बुद्धवार को आस-पास के लोगों ने सुशील गुप्ता को सूचना दिया कि आपके दुकान में भयंकर आग लगी हुई है, सूचना पाकर जैसे ही सुशील गुप्ता दुकान पर पहुंचे तो देखकर भौंचक्के रह गए और दुकान धू-धू कर जल रही थी। सुबह अज्ञात कारणों से दुकान में आग लगी थी, जिसकी सूचना तुरंत सुशील गुप्ता को दिया गया मौके पर पहुंचकर सुशील गुप्ता ने किसी तरह दुकान खोला तो अन्दर देखा कि भयंकर रूप से आग लगी हुई हैं और सब सामान जल रहे थे किसी तरह ग्रामीणों की सहायता से अग्निशमन गाड़ी ने आज पर काबू पाया तब तक उसमें लगभग 10 लाख रुपए का टीवी, फ्रिज, कूलर, वाशिंग मशीन, पंखा आदि विद्युत उपकरण के समान जलकर खाक हो गए थे और मकान जलकर कई जगह धराशाई होने लगे थे। उपस्थित लोगों ने किसी तरह सुशील गुप्ता को ढांढस बंधा रहे थे।