
रसड़ा। हर्षाेउल्लास व उत्तसाह पूर्वक मनायी गई ईद का पवित्र त्यौहार विधायक सहित अन्य विशिष्ट जनों ने मुस्लिम भाईयों को दी ईद की बधाईयां। ईद-उल-फितर का त्यौहार छोटी काशी रसड़ा में बड़े ही उत्साह व हर्षाेउल्लास पूर्वक मनाया गया। सुबह सैकड़ों की संख्या में मुस्लिम बंधुओं ने ऐतिहासिक ईदगाह पर पहुंचकर ईद की नमाज अदा की तथा नगर रसड़ा सहित मूल्क की सलामती के लिए विशेष दुआएं मांगी। इसके अतिरिक्त रसड़ा के मुंसफी मुस्जिद, शिया मस्जिद, पुरानी मस्जिद सहित अन्य मस्जिदों में ईद की नमाज अदा की गई, विधायक उमाशंकर सिंह विनय शंकर जायसवाल के साथ शनिवार सुबह से ही रसड़ा कस्बा सहित सहित ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंचकर मुस्लिम बंधुओं के साथ गले से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दिया।


ईदगाह पर पहुंचे क्षेत्रीय विधायक उमाशंकर सिंह, प्रमुख समाजसेवी विनय शंकर जायसवाल, पूर्व चेयरमैन वशिष्ठ नारायण सोनी, अर्जुन जायसवाल, महेंद्र चौहान, राजेश गुप्ता, विजयशंकर यादव, चंद्रशेखर सिंह, गोविन्द मद्धेशिया, बीरबल राम, मनोज गुप्ता, संजय जायसवाल आदि विशिष्टजनों ने मुस्लिम भाईयों को गले लगाकर ईद की बधाईयां दी। सुरक्षा के मद्देनजर क्षेत्राधिकारी मो. फहीम, प्रभारी निरीक्षक हिमेंद्र सिंह सहित भारी संख्या में पुलिस फोर्स मौजूद रहे।

