
बैरिया। शुक्रवार को पुनः उपजिलाधिकारी आत्रेय मिश्र के आदेश पर बैरिया नगर पचांयत के कस्बे से अतिक्रमण हटाया गया। राष्ट्रीय राज मार्ग 31 के तहसील मोड़ से देवराजब्रह्म मोड़ व बैरिया त्रिमुहानी से बैरिया थाने तक सड़क के पटरियों पर दुकानदारों द्वारा सेड लगा दिया गया था। वहीं चबूतरों का निर्माण भी कर लिया गया था। कुछ माह पूर्व ही नगर पंचायत से अतिक्रमण हटाया गया था, लेकिन दुबारा पुनः अतिक्रमण करने के बाद तहसील प्रशासन द्वारा कार्रवाई किया गया है। बता दें कि नायब तहसीलदार राजेश यादव व नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी आशुतोष ओझा के नेतृत्व में कस्बा स्थित एनएच 31 के पटरियों पर लगे सेड व चबूतरों को बुलडोजर ने तोड़ गिराया। अतिक्रगण मुक्ति अभियान मंे बैरिया चौकी इंचार्ज के अलावा काफी संख्या में बैरिया पुलिस मौजूद रही।


इस बाबत उपजिलाधिकारी आत्रेय मिश्र ने बताया कि लोगों का मानसिकता गलत हो गया है। अभी कुछ दिन पूर्व ही अतिक्रमण हटाया गया था, लेकिन दुबारा से कुछ दुकानदारों ने सड़क के पटरियों पर टीन शेड लगा लिया। साथ ही चबूतरों का निर्माण कर लिया, जिससे सड़क की पटरियों पर अतिक्रमण होने से हर रोज जाम की स्थिति उत्पन्न हो रही थी। कई बार चेतावनी भी दिया गया, लेकिन अतिक्रमण नहीं हटाया गया। ऐसे में बाध्य होकर टीम बनाकर अतिक्रमण हटाया गया। उपजिलाधिकारी ने बताया कि यही स्थिति रानीगंज बाजार की है। कई बार दुकानदारों से अतिक्रमण हटाने के लिए कहा गया, चेतावनी दी गयी लेकिन अतिक्रमण नहीं हटाया गया है। ऐसे में रानीगंज में भी जल्द ही कार्रवाई किया जाएगा।
