
बलिया। नगरा थाना क्षेत्र के सरियांव निवासी 60 वर्षीय किसान का शव संदिग्ध परिस्थितियों में डुमरिया बोझ के समीप नहर में मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया। किसान बुधवार को देवकली स्थित बैंक पर गये थे लेकिन वापस नहीं लौटे। किसान की सायकिल घटना स्थल से कुछ दूरी पर खड़ी मिली थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हेतु बलिया भेज दिया। जानकारी के अनुसार नगरा थाना क्षेत्र के सरियांव निवासी लाल बहादुर सिंह बुधवार को देवकली स्थित बैंक पर सायकिल से गए थे। ग्रामीणों को शाम के समय उनकी सायकिल डुमरिया बोझ के समीप नहर के किनारे खड़ी मिली। सायकिल में टंगे थैले से ग्रामीणों ने पासबुक निकाल कर किसान के परिजनों को सूचना दी। सूचना पर पहुंचे परिजन किसान को इधर उधर काफी ढूंढे लेकिन उनका पता नहीं चला। सुबह ग्रामीण जब शौच के लिए गए तो नहर में किसान का शव उतराया मिला। शव मिलने की सूचना पर पहुंची पुलिस उसे कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु बलिया भेज दिया। पुलिस घटना की जा़ंच में जुट गई है।

