
बेल्थरारोड। जिला मुख्यालय बलिया से 60 किमी दूर बेल्थरारोड तहसील मुख्यालय पर शासन की मंशा के अनुरुप ग्राम न्यायालय की स्थापना की मांग को लेकर स्थानीय तहसील अधिवक्ता एसोसियेशन के बैनर तले मंगलवार से अनिश्चितकालीन क्रमिक अनशन प्रातः 10 बजे से 2 बजे दिन तक प्रारम्भ कर दिया गया है। एसोसियेशन के अध्यक्ष सरफराज अहमद ने कहा कि ग्राम न्यायालय की स्थापना तक यह क्रमिक अनशन जारी रहेगा। इस मौके पर एसोसियेशन के मंत्री महेन्द्र यादव, राशिद मिल पाशा, सविता पटेल, अनिल पाठक, अमरजीत सिंह, अनिल यादव, अतुल प्रकाश यादव, संजय यादव, कलिन्द्र यादव, लक्ष्मी नारायण मिश्र, अहमद रजा एडवोकेट, राशिद अली, विजय कुमार, दिनेश त्रिपाठी, हरेन्द्र राजभर, दीलिप जायसवाल, कौशल श्रीवास्तव, विशाल सिंह, अरुण कुमार श्रीवास्तव, अमानुलहक अब्बासी आदि मौजूद रहे।

