
बैरिया (बलिया)। अपने ग्राम पचांयत मंे बखूबी उल्लेखनीय कार्य करने के लिए कोटवा के महिला ग्राम प्रधान वंदना गुप्ता को उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह देकर बुद्धवार को सम्मानित किया गया। बता दे कि बलिया महोत्सव के अवसर पर बुद्धवार को जिलाधिकारी रविंद्र कुमार के बुलावे पर महिला ग्राम प्रधान बलिया महोत्सव के कार्यक्रम में उपस्थित हुई। जहां उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री ठाकुर जयवीर सिंह व दयाशंकर सिंह द्वारा प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। ग्राम प्रधान को उत्तर प्रदेश शासन द्वारा सम्मानित करने पर ग्राम पंचायत कोटवा में हर्ष व्याप्त है मिठाई बटी और लोगों ने ग्राम प्रधान का गाजे-बाजे के साथ स्वागत किया।