
रसड़ा (बलिया)। कस्बा के रेलवे स्टेशन स्थित माल गोदाम रोड के समीप फर्नीचर के दुकान पर सोमवार की देर शाम दो पक्ष लेन-देन को लेकर आपस में भिड़ गए, जिसमें दो महिला सहित 6 लोग घायल हो गये। सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के बाद दोनों पक्षों ने एक दूसरे के विरुद्ध तहरीर दे दिया है, पुलिस छानबीन में जुट गई। कस्बा के रेलवे स्टेशन माल गोदाम रोड स्थित सचिन जायसवाल की फर्नीचर की दुकान पर मिरनगंज निवासी इंद्रजीत सिंह से लेन-देन को लेकर आपस में तू-तू, मैं-मैं हुई, देखते-देखते मामला इतना तूल पकड़ लिया कि आपस में दोनों भिड़ गए, जिसमें रेलवे स्टेशन माल गोदाम रोड निवासी एक पक्ष से विष्णु जायसवाल 30, सचिन जायसवाल 58, प्रकाशनाथ जायसवाल 63 व कृष्णा जायसवाल 55 पत्नी सचिन जायसवाल, व दूसरे पक्ष से मीरनगंज निवासी इंद्रजीत सिंह 25, पूजा सिंह 25 पत्नी धीरज सिंह घायल हो गए,दोनों पक्षों ने एक दूसरे के विरुद्ध तहरीर दे दिया, पुलिस छानबीन में जुट गई।