
बैरिया (बलिया)। स्थानीय थाना क्षेत्र के एक गांव की 19 वर्षीय युवती के साथ शादी का झांसा देकर शारिरिक संबंध बनाने वाले युवक के खिलाफ बैरिया पुलिस ने दुष्कर्म व अपहरण का मामला दर्ज किया है।
घटना के सन्दर्भ में जानकारी देते हुए एसएचओ धर्मवीर सिंह ने बताया कि बैरिया पुलिस चौकी क्षेत्र के एक गांव के 19 वर्षीय युवती के साथ मिश्र के मठिया गांव निवासी रजनीश कुमार यादव उर्फ बड़क पुत्र स्वर्गीय धर्मनाथ यादव ने 5 जून को शादी का झांसा देकर बहला फुसलाकर रेवती ले गया। जहां एक महिला के घर मे रख कर कई दिनों शारिरिक संबंध बनाया। अब शादी से इनकार कर रहा है। युवती के तहरीर पर दुष्कर्म व अपहरण, अपराध संख्या 336 धारा 366 व 376 का मुकदमा मंगलवार को दर्ज किया गया है। युवती को चिकित्सीय परीक्षण के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।

