
बलिया। फसल काटने के बाद पराली जलाने वाले किसान अब से सावधान हो जाएँ पराली कत्तई न जलाएँ। ज़िला प्रशासन के अधिकारियों की ओर से इस पर तगड़ी निगरानी रखी जा रही है। बांसडीह क्षेत्र के रतनौली में बुद्धवार को पराली जलाने वाले एक किसान पर जुर्माने की कार्रवाई की है। एसडीएम बांसडीह राजेश कुमार ने पिण्डहरा निवासी किसान माया शुक्ला पत्नी धनजी पर दो हज़ार पाँच सौ रुपये का जुर्माना लगाया है। अपर ज़िलाधिकारी डीपी सिंह ने भी किसानों से अपील किया है कि फसल काटने के बाद पराली किसी भी हालत में न जलाएँ, अन्यथा जुर्माना लगाने के साथ अन्य कार्रवाई भी की जा सकती है। उन्होंने बताया कि पराली जलाने से पर्यावरण प्रदूषण के साथ मृदा का स्वास्थ्य भी ख़राब होता है, इसलिए पर्यावरण हित में ऐसा कत्तई न करें।