
बर्लिन। फिनलैंड के राष्ट्रपति और सरकार ने रविवार को ऐलान किया कि नार्डिक देश नाटो की सदस्यता के लिए आवेदन करेगा। फिनलैंड की इस घोषणा से यूक्रेन युद्ध के बीच 30 सदस्यीय पश्चिमी सैन्य गठबंधन के विस्तार का मार्ग प्रशस्त हो गया है। राष्ट्रपति सौली निनिस्टो और प्रधानमंत्री सना मारिन ने राष्ट्रपति भवन में एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में उक्त घोषणा की। माना जा रहा है कि फिनिश संसद आने वाले दिनों में सरकार के इस फैसले पर मुहर लगा देगी। वैसे इसे औपचारिकता भर माना जा रहा है।