
रेवती। नगर पंचायत की बंद वैन से बरामद 50 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के मामले में पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार कर सुसंगत धाराओं के तहत पेश न्यायालय कर दिया। नगर पंचायत की बंद वैन से बरामद शराब नगर पंचायत चुनाव में प्रयोग के लिए लाए जाने की बात सामने आई है। बता दें कि गुरुवार की रात बलिया जनपद के रेवती थाना क्षेत्र अंतर्गत कस्बा रेवती के वार्ड नंबर 8 में नगर पंचायत रेवती की बंद वैन से पुलिस ने 50 पेटी अवैध शराब बरामद किया था। पुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ के दौरान यह बात सामने आई कि उक्त शराब नगर पंचायत चुनाव में प्रयोग के लिए लाई जा रही थी। उल्लेखनीय है कि थाना रेवती के प्रभारी निरीक्षक हरेन्द्र सिंह व उप निरीक्षक प्रभाकर शुक्ला मय फोर्स के साथ बस स्टेशन रेवती के पास वाहन चेकिंग व देखभाल क्षेत्र में मामूर थे। इसी बीच मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि आदर्श नगर पंचायत रेवती के बंद वाहन में शराब लेे जाया जा रहा है। पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर वैन को अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस ने इस मामले में पंचा लाल पासवान पुत्र स्व. ददन पासवान निवासी वार्ड नं0 02 कस्बा रेवती थाना रेवती जनपद बलिया, श्रीप्रकाश साहनी पुत्र स्व. गोपाल साहनी निवासी वार्ड नं0 04 कस्बा रेवती थाना रेवती बलिया,हरेन्द्र गिरी पुत्र स्व. नन्द किशोर गिरी निवासी ग्राम केवरा थाना बांसडीह जनपद बलिया के कब्जे से पिकप वाहन से 50 पेटी अवैध 8 पीएम स्पेशल 180 एमएल कुल 2400 पीस फ्रुटी अंग्रेजी शराब कुल 432 ली0 बरामद हुई। पकड़े गए अभियुक्त से पूछताछ के क्रम में वसीम अकरम पुत्र मैनुद्दीन अंसारी निवासी वार्ड नं0 4 कस्बा रेवती थाना रेवती जनपद बलिया तथा धर्मेन्द्र कुमार रावत पुत्र राधे गोविन्द रावत निवासी वार्ड नं0 4 कस्बा रेवती थाना रेवती जनपद बलिया को बस स्टैंड तिराहे के पास गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने सुसंगत धाराओं के तहत गिरफ्तार आरोपियों को पेश न्यायालय कर दिया।

