
रेवती। स्थानीय गोपाल जी स्नातकोत्तर महाविद्यालय में रोवर्स रेंजर्स का पंच दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि सहित विशिष्ट अतिथियों ने विभिन्न टोलियों द्वारा बनाये गये कैम्प का निरीक्षण किया गया। इस दौरान विभिन्न टोलियों के रोवर्स रेंजर्स कैप्टनों द्वारा अतिथियों का स्वागत भारत स्काउट गाइड की परंपरा अनुसार करते हुए अपनी-अपनी टोलियों द्वारा लगाये गये कैम्पों का निरीक्षण कराया गया। प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षुओं को ध्वज, शिष्टाचार गांठ एवं बंधन, शिविर एवं पुल, प्राथमिक चिकित्सा की जानकारी, स्काउट गाइड के नियम एवं प्रतिज्ञा तथा स्काउटिंग, गाइडिंग के उद्देश्यों से परिचित कराते हुए प्रयोगात्मक विधि से परीक्षण कराया गया। पंच दिवसीय प्रशिक्षण के पश्चात विजेता के रूप में प्रथम स्थान पर चंद्रशेखर आजाद टोली, द्वितीय स्थान पर मीराबाई टोली और तृतीय स्थान पर मदर टेरेसा टोली रही। विजेता चंद्रशेखर आजाद टोली को मुख्य अतिथि तथा जिला भाजपा कार्य समिति के सदस्य कौशल सिंह ने शील्ड देकर सम्मानित किया। वहीं द्वितीय स्थान पर रही मीराबाई टोली को विशिष्ट अतिथि तथा बशुनपुरा ग्राम सभा के प्रधान अर्जुन चौहान ने शील्ड देकर उत्साहवर्धन किया। इस दौरान प्राचार्या डॉ0 साधना श्रीवास्तव सहित महाविद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी मौजूद रहे। संचालन प्रशिक्षक अभिजीत तिवारी बबलू ने किया।

