
250 से ज्यादा लोगों ने शिविर का लाभ उठाया
सिकंदरपुर (बलिया)। सोमवार को सिकंदरपुर क्षेत्र के महथापार गांव में काली माता के मंदिर पर सलेमपुर लोकसभा क्षेत्र के समाजसेवी योगेश्वर सिंह के तत्वावधान में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ डॉ0 एसएन सिंह एवं शत्रुघ्न सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस शिविर में चिकित्सकांे की टीम में डॉ0 एस एन सिंह, डॉ0 प्रकाश चंद शर्मा, डॉ0 पंकज मिश्रा, डॉ0 मनिंदर राय, डॉ0 आर के राय ने अपनी सेवाएं दी। दूरभाष पर बातचीत के दौरान समाज सेवा योगेश्वर सिंह ने कहा कि इस तरह के शिविर लगाने के लिए समाजसेवी संस्थाओं को आगे आना चाहिए, जिससे समाज के लोगों को इसका लाभ मिल सके।

महथापार गांव के मंदिर पर मेरे द्वारा लगे स्वास्थ्य शिविर के दौरान गांव के बुजुर्ग महिला, पुरुष, सहित गांव के 250 से ज्यादा लोगों ने इस निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का लाभ उठाया। इस मौके पर शत्रुधन सिंह, राम जी मिश्रा, सुनील मिश्रा, रोशन सिंह, पुनपुन पासवान, टाइगर सिंह, पुष्कर राय मोनू, अनूप गोंड, मिश्रा जी, गुलाब गोंड, गीनू, अखिलेश शर्मा, कुलदीप वर्मा, रोहित वर्मा, सुखारी, मनीष, छोटक, भोला, चंद्रशेखर, पुनु सिंह, शैलेष वर्मा, गुलशन, सचिन, शैलेंद्र चौहान, अभिषेक, मुकेश, मुन्ना, गोलू, मनीष आदि उपस्थित रहे।