Ballia : धूमधाम से मनाया गया गांधी व शास्त्री जयंती


रसड़ा (बलिया)।
श्रीमती फुलेहरा स्मारक महिला पीजी कॉलेज कमतैला के प्रांगण में महात्मा गांधी, लाल बहादुर शास्त्री जयंती धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम के शुभारंभ विद्यालय के प्रबंधक गोविंद नारायण सिंह ने झंडा रोहण कर व उसके बाद मां सरस्वती महात्मा गांधी लाल बहादुर शास्त्री जी के तैल चित्रों पर माल्यार्पण किया गया, महाविद्यालय के प्रबंधक गोविंद नारायण सिंह ने उपस्थित छात्र छात्राएं तथा अध्यापकों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी के गांधी और लाल बहादुर शास्त्री जी के रास्ते पर चलकर ही स्वस्थ, स्वथ एवं सभ्य समाज की नींव रखी जा सकती है आज इन महान पुरुषों की देन है खुले आसमान में आनंद के जीवन में आनन्द जी रहे हैं। महविद्यालय के प्राचार्य डॉ0 विनय कुमार गिरी ने कहा कि महात्मा गांधी जी के विचार आज भी सबको अमन के रास्ते पर ले जाने का काम करता है इस मौके पर महाविद्यालय के छात्राओं ने अनेक मनमंहोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जिसमें मधु द्विवेदी, समीक्षा राव, दीक्षा सिंह, अंकिता आदि ने कार्यक्रम कर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया, इस अवसर पर प्रवक्ता सुरेंद्रनाथ पांडे, शैलेंद्र पांडे, सुधाकर सिंह, अंजनी सिंह, हीरालाल यादव, राजेश तिवारी, गोपाल सिंह, सुमन तिवारी, प्रियंका, साधना पांडे, रीना यादव, मीना गुप्ता, आशुतोष पांडे, सुमन तिवारी, प्रियंका, साधना कार्यक्रम के संचालन अध्यापक का बिट्टू यादव रजनी गुप्ता ने किया।

Leave a Comment