
बलिया। पुलिस अधीक्षक राजकरन नय्यर के निर्देशन में जनपद में हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट की परीक्षा को नकल विहिन व सकुशल संपन्न कराये जाने तथा अनुचित तरीके से परीक्षा देने वालों के उपर प्रभावी कार्यवाही के संबंध में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में 03 मार्च 2023 को थाना सहतवार के उ0 नि0 दिवाकर राय मय हमराह पुलिस टीम द्वारा केन्द्र व्यवस्थापक संदीप कुमार सिंह की सूचना पर थाना क्षेत्र के श्री ना0बा0उ0मा0 वि0 कुसौरी कला में हाईस्कूल सामाजिक विज्ञान विषय की प्रथम पाली में दूसरे के स्थान पर परीक्षा देने वाली एक युवती को गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में थाना स्थानीय पर अभियोग पंजीकृत कर नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई की गयी। गिरफ्तार करने वाली टीम में उ0नि0 दिवाकर राय थाना सहतवार, हे0 का0 संजीव कुमार सिंह थाना सहतवार,. का0 नरसिंह पटेल थाना सहतवार, म0 का0 प्रीती सिंह थाना सहतवार बलिया शामिल रहे।

