
नगरा (बलिया)। क्षेत्र के एक गांव में संदिग्ध हालत में एक युवती की मौत होने का समाचार प्रकाश में आते ही परिजनों में कोहराम मच गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार परिजनों को बेहोशी का पता चलते ही आनन-फानन में पीएचसी नगरा लाए, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम बलिया भेज दिया। थाना क्षेत्र के ढे़कवारी गांव में रविवार को सोमारी राम की पुत्री कुमारी संगीता जब परिवार के लोग घर पर नहीं थे तो बेहोशी की हालत में घर में पड़ी हुई थी। पता चलते ही परिवार के लोग उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नगरा ले गये।