
रसड़ा। आजाद चौराहा प्राइवेट बस स्टैंड डूंगरवा संकल्प कोचिंग के समीप पिकअप के चपेट में आने से एक छात्रा की मौत की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जबकि लड़की के चाचा ने पिकअप चालक और गाड़ी के विरुद्ध नामजद तहरीर दे दिया है, पुलिस ने चालक को जेल भेज दिया और गाड़ी को कब्जे में ले लिया। रसड़ा कस्बा के वार्ड 12 मुहल्ला सुसाइटी प्राइवेट बस स्टैंड निवासी सुरभि गुप्ता उर्फ कोमल गुप्ता 19 वर्ष पुत्री सुधीर कुमार गुप्ता रोजमर्रा की तरह अपने घर से बुधवार की सुबह गोमडेरवा स्थित संकल्प कोचिंग पढ़ने गयी हुई थी, कोचिंग पढ़ने के बाद लगभग 9 बजे घर आ रही थी कि आजाद चौराहा की तरफ से तेज गति से आ रही पिकअप ने छात्रा को पीछे से जोरदार टक्कर मार दिया, जिससे सुरभि गुप्ता उर्फ कोमल गंभीर रूप से घायल हो गयी, आस-पास के लोगों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही घरवालें समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंच गए मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस सीएचसी पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया, जबकि लड़की के चाचा ने सुजीत गुप्ता ने नामजद तहरीर दे दिया। पुलिस ने चालक के विरुद्ध और गाड़ी को कब्जे में लेकर चालक को जेल भेज दिया। छात्रा की मौत के बाद घर वालों की हालत रोते-रोते बुरा था। सूचना मिलते ही समाजसेवी विनय शंकर जयसवाल मौके पर पहुंचकर परिवार के लोगों को सांत्वना देते नजर आए।

