
प्रावि गांधीनगर पर नवनिर्मित चाहरदीवारी व पुस्तकालय का किया उद्घाटन
बेरुआरबारी। प्राथमिक विद्यालय गांधीनगर के प्रांगण में बुधवार को सह पुरातन छात्र सम्मान समारोह व चाहरदिवारी पुस्तकालय का उद्घाटन मुख्य अतिथि बांसडीह विधायक केतकी सिंह ने किया। उन्होंने माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। विद्यालय में हुए निर्माण कार्य को देखा और विपरीत परिस्थितियों में भी बॉउंड्रीवॉल बनवाने व अन्य बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए ग्राम प्रधान व प्रधानाध्याक की सराहना की। पुरातन छात्र आनंद प्रकाश यादव (ग्राम पंचायत अधिकारी) व देशदीपक यादव (सूचना विभाग) को स्मृति चिन्ह व अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। विधायक ने कहा कि बेसिक शिक्षा की बेहतरी के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। हर विद्यालय पर बॉउंड्री व अन्य सभी मुलभुत सुविधाएं हों, बच्चों को अच्छी शिक्षा और संस्कार किस तरह दिया जाए, इस पर सरकार का विशेष ध्यान है। इसका नतीजा है कि आज बहुत सारे ऐसे परिषदीय विद्यालय हैं, जहाँ के बच्चे कान्वेंट से भी बेहतर परिणाम दे रहे हैं।


भरोसा दिलाया कि विद्यालय को मेरी ओर से जो भी आवश्यकता होगी, उसके लिए हमेशा तत्पर रहूंगी। विशिष्ट अतिथि ब्लॉक प्रमुख चन्द्रभूषण सिंह ने कहा कि गांधीनगर जैसा प्राथमिक विद्यालय और यहाँ के प्रधानाध्यापक अन्य बेसिक शिक्षकों के लिए अनुकरणीय है। कम संसाधनों में कैसे बेहतर किया जा सकता है, यहाँ से सीखने योग्य है। बीएसए मनीराम सिंह ने जनपद में पहली बार प्राथमिक विद्यालय में पुरातन छात्र सम्मान करने के लिए प्रधानाध्याक के पहल की सराहना की। कहा, ऐसा हर विद्यालय पर होना चाहिए। सरकार की भी यह मंशा है। अपने प्रधानाचार्य के कार्यकाल में किए गए पुरातन छात्र समारोह के अनुभव को भी साझा करते हुए बताया कि इससे विद्यालय का चंहुमुखी विकास होता है। सबसे अच्छी बात कि यह विद्यालय 19 पैरामीटर से संतृप्त होता है। यह आसपास के अन्य विद्यालयों के लिए प्रेरणास्रोत है।

प्राथमिक विद्यालय पाठशाला का पहला पुस्तकालय
प्रावि गांधीनगर पर पुस्तकालय का उद्घाटन बीएसए मनीराम सिंह ने किया। पूरे बेरुआरबारी ब्लॉक में प्राथमिक विद्यालयों में बना यह पहला पुस्तकालय है। उन्होंने इस पुस्तकालय के जरिए बच्चों के मन में किताबें व पढ़ाई के प्रति रूचि बनाए रखने पर बल दिया। बेहतर शिक्षा व्यवस्था के लिए विद्यालय परिवार की सराहना भी की।

बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम को सबने सराहा
विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने स्वागत गीत के जरिए सभी अतिथियों का स्वागत किया। इसके अलावा एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिसकी सराहना विधायक केतकी सिंह, बीएसए मनीराम सिंह, ब्लॉक प्रमुख चंद्रभूषण सिंह ‘भोला‘ व वहां मौजूद हर किसी ने किया। इस अवसर पर बीईओ सुनील चैबे व वीरेन्द्र कुमार, प्राशि संघ के जिलाध्यक्ष जितेंद्र सिंह, जिला मंत्री राजेश पाण्डेय, उपाध्यक्ष अजय मिश्र, शिक्षक जितेंद्र प्रताप सिंह, आशुतोष तोमर, संजय दूबे, शैलेन्द्र यादव, प्रीति गुप्ता, गीता सिंह, किरन भारती, सत्य प्रकाश दूबे, दुष्यन्त सिंह, व्यासमुनि यादव सहित ग्रामीण मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम प्रधान आत्मा यादव ‘भरत‘ तथा संचालन चंद्रकांत पाठक ने किया। प्रधानाध्यापक अजीत सिंह ने सभी अतिथियों के प्रति आभार जताया।
