राजकुमार यादव


बलिया। जिला कारागार परिसर के अन्दर शिव मंदिर पर शनिवार को आस-पास के पड़ोसियों और पुलिस परिवार के महिला-पुरूषों ने जलाभिषेक किया और 24 घण्टा संकीर्तन हुआ। रविवार को महाआरती कर भव्य भण्डारा किया गया। सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। वहीं टैगोर नगर स्थित कंकणेश्वर शिव मंदिर पर भव्य भण्डारा किया गया, जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। कंकणेश्वर समिति के सदस्यों में आशीष कुमार गुप्ता, राजन कुमार ने श्रद्धालुओं को प्रसाद घर ले जाने के लिए भी दिया।
