रोशन जायसवाल


परिवहन मंत्री एवं जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण
बलिया। शहर के विकास को लेकर परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह एक मास्टर प्लान के तहत कार्य कर रहे है। सोमवार को परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह एवं जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार शहीद पार्क चौक पहुंचे। यहां उन्होंने स्थलीय निरीक्षण किया। पत्रकारों से बातचीत में मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव पूरे देश में मनाया जा रहा है। बलिया क्रांति-1942 की याद में शहीद पार्क चौक में भव्य स्मारक बनेगा। इसको लेकर प्लान तैयार किया जा रहा है। इसे शीघ्र ही मूर्त रूप दिया जायेगा।

नगर के बीचांे बीच स्थित शहीद पार्क चौक की खासियत यह है कि इसमें आजादी के बाद से महात्मा गांधी की आदमकद प्रतिमा लगी है। इस पार्क से लगभग सात रास्ते जाते है। चौक स्टेशन रोड, आर्य समाज रोड, सिनेमा रोड, लोहापट्टी रोड, गुदरी बाजार रोड एवं कासिम बाजार रोड के बीचांे बीच शहीद पार्क में भव्य स्मारक बनेगा। साथ ही नगर को जाम से निजात दिलाने हेतु पार्किंग व्यवस्था को लेकर मंत्री एवं जिलाधिकारी ने कई जगहों पर स्थलीय निरीक्षण किया। सबसे पहले शीश महल के समीप गोला रोड पहुंचे मंत्री एवं डीएम ने पार्किंग को लेकर मंथन किया। इसके बाद मंत्री एवं डीएम तहसीली स्कूल में पहुंचे।

यहां स्थलीय निरीक्षण के बाद तहसीली स्कूल के सामने स्थित सरकारी जमीनों का निरीक्षण किया। इन जगहों पर पार्किंग की व्यवस्था के लिए आपस में विचार-विमर्श किया गया। गौरतलब हो कि परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने चुनाव जीतने के बाद नगर विधान सभा क्षेत्र की जनता से वादा किया था कि बलिया शहर को मॉडल सिटी बनायेंगे। इसको लेकर मंत्री का प्रयास जारी है।

मंत्री आवास पर पहुंचे दावेदार
बलिया। निकाय चुनाव को लेकर सरगर्मी बढ़ती जा रही है। आवास विकास कालोनी स्थित परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह के आवास पर सोमवार की सुबह दर्जनों की संख्या में भाजपा से टिकट की मांग करने वाले दावेदार पहुंचे हुए थे। सभी दावेदार मंत्री के सामने हाथ जोड़कर खड़े थे। मंत्री श्री सिंह ने सबकी बात सुनी और उन्हें आश्वासन दिया। यहां बांसडीह, रतसर, रेवती, बलिया, चितबड़ागांव सहित अन्य नपा एवं नपं के दावेदार दिखायी दिये।

